Namaz Ki Niyat In Hindi | Namaz Ki Rakat Hindi | नमाज़ की नियत कैसे करे

Namaz Ki Niyat In Hindi

मेरे इस्लामी भाइयों! मेरा नाम मौलाना असद है, और मैं मुंबई महाराष्ट्र में इमामत करता हूं। दोस्तों नमाज़ की नियत कैसे करे:तो मैं आपको बता दूं की Namaz ki niyat या namaz ki niyat ka tarika इसी तरह namaz ki rakat और जितनी भी नमाजे है उन नमाजो का मुकम्मल तरीका, जैसे farz namaz ki niyat in hindi या Nafil namaz ki niyat या wajib namaz ki niyat या फिर tahajjud namaz ki niyat और witr namaz ki niyat in hindi या awwabin namaz ki niyat in hindi हो, मुकम्मल namaz ki rakat hindi mein इस पोस्ट में बताया गया है।Namaz Ka Tariqa With Picture 

niyat ka tarika

नियत दिल के इरादे का नाम है, सिर्फ दिल से नमाज़ की नियत कर लेना काफी है, लेकिन अगर जबान से अदा करले तो और बेहतर है।ध्यान रहे अगर जमात के साथ नमाज पढ़ रहे हैं तो नियत में (इस इमाम के पीछे) कह ले।

fajar ki namaz ki niyat in hindi | फज्र की नमाज़ की नियत कैसे करें

मैं आज की फ़र्ज़ की दो रकात फ़ज्र नमाज़ की नियत करता हू , वास्ते अल्लाह के , रुख़ मेरा काबा शरीफ़ की तरफ।

zohar ki namaz ki niyat in hindi | जोहर की नमाज़ की नियत कैसे करें

मैं आज की फ़र्ज़ की दो रकात फ़ज्र नमाज़ की नियत करता हू , वास्ते अल्लाह के , रुख़ मेरा काबा शरीफ़ की तरफ ।

asar ki namaz ki niyat in hindi | असर की नमाज़ की नियत कैसे करें

मैं आज की अस्र की चार रकात फ़ज्र नमाज़ की नियत करता हू, वास्ते अल्लाह के , रुख़ मेरा काबा शरीफ़ की तरफ।

magrib ki namaz ki niyat | मगरिब की नमाज़ की नियत कैसे करें

मैं आज की मग़रिब की 3 रकात फ़ज्र नमाज़ की नियत करता हू, वास्ते अल्लाह के , रुख़ मेरा काबा शरीफ़ की तरफ।

isha ki namaz ki niyat in hindi | ईशा की नमाज की नियत कैसे करें

मैं आज की इशा की चार रकात फ़ज्र नमाज़ की नियत करता हू, वास्ते अल्लाह के , रुख़ मेरा काबा शरीफ़ की तरफ।

jumma ki namaz ki niyat hindi | जुमा की नमाज़ की नियत कैसे करें

मैं जुमा की दो रकात फर्ज नमाज़ की नियत करता हूं,वास्ते अल्लाह के , रुख़ मेरा काबा शरीफ़ की तरफ।

qaza namaz ki niyat in hindi | क़ज़ा नमाज़ की नियत कैसे करे

क़ज़ा नमाजो को अदा करते वक्त जो नमाज पहले कजा हुई है उसे अदा करना चाहिए लिहाजा नियत यू होगी, मुझसे फजर की जितनी नमाजे कजा हुई है उनमें से पहली फजर की नमाज अदा कर रहा हूं,वास्ते अल्लाह के ,रुख़ मेरा काबा शरीफ़ की तरफ। यूं भी कह सकते हैं जैसे मैं पिछले जुम्मा के दिन की फजर की नमाज क कजा पढ़ रहा हूं वास्ते अल्लाह के , रुख़ मेरा काबा शरीफ़ की तरफ।

witr namaz ki niyat in hindi | वित्र नमाज़ की नियत कैसे करें

मैं वित्र की तीन रकात वाजिब नमाज पढ़ रहा हूं, वास्ते अल्लाह के , रुख़ मेरा काबा शरीफ़ की तरफ।

sunnat namaz ki niyat hindi | सुन्नत नमाज़ की नियत कैसे करें

मान लीजिए कि ईशा की सुन्नत पढ़ना है तू नियत इस तरह करेंगे,मैं ईशा की 4 रकात सुन्नत पढ़ता हूं, वास्ते अल्लाह के रुख़ मेरा काबा शरीफ़ की तरफ।

tahajjud ki namaz ki niyat in hindi | तहज्जुद की नमाज़ की नियत कैसे करें

इस्लामी भाइयों tahajjud ki kitni rakat? तो मैं आपको बता दूं की तहज्जुद की कम से कम दो रकात है और ज्यादा से ज्यादा आठ रकाते हैं, हस्बे मौका दो,चार,छे,आठ, रकाते अपनी हिम्मत के मुताबिक पढ़ सकते हैं।

नियत इस तरह करेंगे मैं तहज्जूद की दो रकात नमाज़ की नियत करता हूं,वास्ते अल्लाह के,रुख़ मेरा काबा शरीफ़ की तरफ।

nafil namaz ki niyat in hindi | नफील नमाज़ की नियत कैसे करें

मैं ईशा की दो रकात नफिल नमाज की नियत करता हूं,वास्ते अल्लाह के, रुख़ मेरा काबा शरीफ़ की तरफ।

awwabin namaz ki niyat in hindi | अव्वाबीन की नमाज़

मैं आपको बता दूं के मगरिब के फर्ज और सुन्नत के बाद जो नवाफिल्म पढ़े जाते हैं उन्हें सलातुल अव्वाबीन कहते हैं, इनकी कम से कम तादाद छे और ज्यादा से ज्यादा बीस हैं, यह नमाज मुस्ताहब है, और दो दो रकात करके पढ़ना ज्यादा बेहतर है। नियत इस तरह करेंगे, मैं दो रकात सलातुल अव्वाबीन की नियत करता हूं, वास्ते अल्लाह के, रुख़ मेरा काबा शरीफ़ की तरफ।

janaza ki namaz ki niyat in hindi | नमाजे जनाजा की नियत कैसे करें

मैं नमाजे जनाजा की नियत करता हूं चार तकबीरों के साथ फ़रज़े कीफ़ाया, सना अल्लाह के वास्ते, दुरूद नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के वास्ते, दुआ इस मय्यत के वास्ते, इमाम के पीछे मुंह मेरा काबा शरीफ की तरफ।

नमाज पढ़ने का मुकम्मल तरीक़ा। 

Leave a Comment